Philosophy
-
शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने की शक्ति है।
-
एक सशक्त विद्यार्थी ही एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है।
-
Vidya Question Bank विद्यार्थियों के लिए सिर्फ़ एक किताब नहीं बल्कि सच्चा शिक्षक, मार्गदर्शक और हितैषी मित्र है।
-
परिश्रम, अनुशासन और सही संसाधन – यही सफलता की कुंजी है।

प्रबन्ध निदेशक का संदेश
प्रिय परीक्षार्थी,
प्रत्येक समाज अपनी नयी पीढ़ियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था के अन्तर्गत विद्यालय, स्कूल और कॉलेज खोलता है। ये अभिकरण ज्ञान की प्राप्ति, संरक्षण और अभ्यासरण के प्रमुख संस्थाएँ हैं। सत्र पर्यन्त विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया चलने के उपरान्त अर्जित ज्ञान के विविध कौशलों के मूल्यांकन का समय आ गया है। देखते ही देखते परीक्षाएँ आप के सम्मुख आ खड़ी हैं।
आपका परीक्षा परिणाम आपके करियर, आजीविका तथा व्यवसाय के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसलिए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम पाने के लिए आपको हर सम्भव प्रयास करना होगा। विद्या Question Bank पर भरोसा कीजिए। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के काम में यह आपकी सर्वाधिक सहायता करेगा।
विद्या Question Bank–2026 की अद्वित अनोखी तथा अत्यन्त विशेषताएँ इसे दूसरे परीक्षा मार्गदर्शकों से बिल्कुल भिन्न बनाती हैं। इस बार का विद्या Question Bank–2026 एकदम अलग और विशिष्ट है। अनुभवी परीक्षा विशेषज्ञों की हमारी टीम ने इस बार ऐसी प्रश्नोत्तर माला तैयार की है जिनकी बोर्ड परीक्षा में आने की सर्वाधिक सम्भावना है।
विद्या Question Bank आपका सच्चा शिक्षक, पथप्रदर्शक और हितैषी मित्र है। इसके साथ मन लगाकर कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कीजिए। मेरा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है।
आपका अपना,
सौरभ जैन
प्रबन्ध निदेशक